नेतृत्व विकास कार्यक्रम के लिए आमंत्रण
भारतीय सुराज दल वर्तमान नेतृत्वकर्ताओं में नेतृत्व के गुणों का आगे विकास करने के लिए नेतृत्व विकास शिविर करने जा रहा है। इस कार्यक्रम का एक प्रमुख केंद्र बहलपा में स्वामी अग्निवेश का आश्रम है जो दिल्ली के कनॉट प्लेस से 61 किलो मीटर पर गुड़गांव सोहना रोड पर शांत और रमणीक वातावरण में स्थित है। बहलपा का कार्यक्रम थोडा अनुभव रखने वाले नेतृत्वकर्ताओं के लिए है। इसमें सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक और सामाजिक क्रियावादी भी भाग ले कर लाभान्वित हो सकते हैं। सुराज दल के विभिन्न स्तरों के कुछ नेतृत्वकर्ता भी इसमें भाग लेंगे।
आध्यात्मिकता की आधारभूमि के रूप में वसुधैव कुटुम्बकम्, सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, सभी मनुष्यों की समता और सामान गरिमा आदि पर प्रशिक्षण देने के लिए स्वामी अग्निवेश ने सहमति दी है। भावनात्मक साक्षरता, शारीरिक श्रम की गरिमा, समाजवाद, पूंजीवाद गांधी का ट्रस्टीशिप सिद्धांत एवं अन्य आर्थिक वाद, नेतृत्व के कॉन्सेप्ट्स, आज के लिए उपयुक्त रचनात्मक कार्यक्रम, खेती से लखपति, गरीबी निवारण के उपाय, जनसमस्याओं के निदान हेतु विभिन्न वैधानिक सरणियों का प्रयोग, जेंडर जस्टिस, अहिंसात्मक संघर्ष के तरीके और सावधानियां, गांधी एवं मार्टिन लूथर किंग जूनियर द्वारा प्रयुक्त अहिंसात्मक संघर्ष की रणनीति आदि पर भी चर्चा की जायेगी। बिना सरकार की मदद के अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में क्या किया जा सकता है, यह भी चर्चा का विषय होगा। कुछ प्रशिक्षण वीडियो फिल्मों के माध्यम से होगा, कई का व्यक्तिगत चर्चा के माध्यम से। इन व्यक्तिगत चर्चाओं के लिए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी के सिद्धार्थ भी उपलब्ध रहेंगे इसकी पूरी संभावना है। कई और प्रशिक्षक भी रहेंगे। यह कार्यक्रम 5 दिनों का होगा। आने-जाने का समय अलग। अपने खर्च पर आना जाना होगा। और अपने भोजन का व्यय स्वयं वहन करेने का कष्ट करेंगे। ठहरना और प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।
जो अपने क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम भविष्य में कराना चाहते हैं, और उनके पास प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था है, वे सूचित करें। बाहर के क्षेत्रों में सामान्य कार्यकर्ताओं और नेतृत्वकर्ताओं के लिए आरंभिक प्रथम चरण का कोर्स तीन दिनों का भी हो सकता है।
इच्छुक व्यक्ति कमलेश कुमार गुप्ता से 07677184040 पर या मनोहर मानव से 08544155298 पर संपर्क करें। अपना बायोडाटा suraajdaloffice@gmail.com पर भेजें।
इस प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं का जीवन पूर्ववत नहीं रह जायेगा यह संभाव्य है।
No comments:
Post a Comment