गुणवत्ता पूर्ण, वेलइंफॉर्मड, ईमानदार और निष्ठावान राजनितिक नेतृत्व का देश में आज बहुत अभाव है। इस कमी को पूरा करने के लिए भारतीय सुराज दल ने विभिन्न स्थलों पर नेतृवविकास शिविरों का आयोजन शुरू किया है। ऐसा पहला पांच दिवसीय शिविर स्वामी अग्निवेश के हरयाणा स्थित बहेल्पा आश्रम के रमणीय वातावरण में 16 नवम्बर को शुरू हुआ। स्वामी अग्निवेश भी आध्यात्मिक विकास के लिए ऐसे आवासीय शिविर करने की सोच रहे थे। अतः दोनों विचारों के फ्यूज़न से यह जो शिविर आयोजित किया गया इसमें राजनितिक नेतृत्वकर्ताओं को अप्लायड स्पिरिचुऐलिटी या व्यवहार में अध्यात्म के विचार दे कर उनकी आध्यात्मिक आधारशिला भी मजबूत की जा रही है, साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय जियोपॉलिटिक्स, जेंडर जस्टिस, राष्ट्रीय समस्याएं और उनके समाधान, साम्प्रदायिकता, भारतीय सुराज दल का परिचय और उस पर प्रश्नोत्तर आदि अनेक विषयों से परिचय कराया जा रहा है।चित्र में बाएं से श्री मनोहर मानव, श्री कमलेश कुमार गुप्ता (महा सचिव भारतीय सुराज दल), श्री पी के सिद्धार्थ, (अध्यक्ष भारतीय सुराज दल), स्वामी अग्निवेश, श्रीमती रितुपर्णा मोहंती (अध्यक्ष, माँ घर, ओडिशा)
No comments:
Post a Comment