बासव राव पाटिल जी से चर्चा
पी के सिद्धार्थ
अध्यक्ष, भारतीय सुराज दल
www.pksiddharth.in
www.suraajdal.org
www.bharatiyachetan.org
श्री बासव राव पाटिल राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हैं। हमेशा चलायमान रहते हैं, यात्राओं में रहते हैं। इनसे पहली मुलाकात अभी एक-डेढ़ वर्ष पूर्व लखनऊ में हुई जब श्री चंद्रशेखर प्राण के आमंत्रण पर मैं तीसरी सरकार पर एक बड़ी गोष्ठी में शरीक हुआ।
हम दोनों मंच पर अगल-बगल बैठे थे। जब मैं भाषण दे कर आया तो बासव जी ने अत्यंत आत्मीयतापूर्वक मुझे बधाई दी थी। तभी से संपर्क है। मुझे बड़कागांव जाने के लिए प्रेरित करने वालों में प्रथम पाटिल जी ही थे। मैं अयोध्या में था जब इन्होंने राजगोपाल जी से मेरी फोन पर बात करायी थी, और उसी के बाद बड़कागांव की योजना को आकार मिला।
मेरे पोस्ट्स पाटिल जी लगातार पढ़ते रहे हैं। मैंने इनसे कहा था कि दो दिनों के रिट्रीट में पूरे ग्रुप के साथ किसी शांत जगह में बैठ कर देश के भविष्य पर विमर्श करते हैं। पाटिल जी ने आग्रह को स्वीकार किया और उसकी तैयारी में लग गए थे। जल्द ही वह गोष्ठी घटित होगी ऐसे उन्होंने बताया था। कल की मीटिंग ने इसी विमर्श की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। (क्रमशः)
पी के सिद्धार्थ
8252667070
No comments:
Post a Comment